सरगुजा

माउंटलिट्रा जी स्कूल में स्कूली व ग्रामीण बच्चों के बीच वॉलीबॉल स्पर्धा
03-Dec-2024 10:15 PM
माउंटलिट्रा जी स्कूल में स्कूली व ग्रामीण बच्चों के बीच वॉलीबॉल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,3 दिसंबर। माउंटलिट्रा जी स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों और ग्रामीण संजयनगर बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई।

समाज के प्रति भी अपने उत्तरदायित्वों के तहत माउंट लिट्रा जी स्कूल हमेशा कार्यरत रहा है। जैसे कि चैरीटी इवेन्ट एक चाहे शिक्षा के नाम हो या असमर्थ बच्चों को पढ़ाना। इस कड़ी में खेल के मैदान में ग्रामीण प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता का शुभारंभ रिबन काटकर सरपंच सुभारी के द्वारा किया गया।

विशेष अतिथि के रूप में नेपाल समद्दार, विष्णु समद्दार एवं सुबल नंदी एवं पदु मंडल तथा स्कूल के प्रबंधक प्रतिक दीक्षित एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे। इस खेल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शारीरिक विकास एवं सामूहिक विकास करना एवं खेल के प्रति रुचि जागृत करता है।

खेल प्रतियोगिता में स्कूल तथा ग्रामीण बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। माउंटलिट्रा जी स्कूल में आयोजित वॉलीबॉल खेल जूनियर टीम के कप्तान भास्कर पैकरा,जूनियर टीम (संजयनगर) के कप्तान-बक्की समद्दार एवं सीनियर टीम के कप्तान (संजयनगर) गांव के-योगेश समद्दार थे, जिसमें माउंटलिट्रा स्कूल जूनियर टीम एवं सीनियर (संजयनगर) टीम-प्रथम रहा।

कार्यक्रम के समापन में प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने सभी छात्रों को उनकी मेहनत और उनके कोच सुदामा को इस शानदार खेल प्रदर्शन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने की कोशिश करना है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news