रायपुर

पांच सौ युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय
03-Dec-2024 5:54 PM
 पांच सौ युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद ने रविवार को श्री दूधाधारी सत्संग भवन में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय का आयोजन किया। सम्मेलन में 5 सौ से ज्यादा युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया।  कार्यक्रम में प्रमोद दुबे- सभापति नपानि,  मृत्युंजय दुबे - प्रवक्ता भाजपा पार्षद दल,  राजीव वोरा,  बी. के पाण्डेय- कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच अध्यक्ष, बिलासपुर अतिथि रहे।

अतिथियों ने स्मारिका मिलन-2024 का विमोचन भी किया.प्रकाशित मिलन पत्रिका - 2024 में 350 से अधिक विवाह योग्य युवक युवती के बायोडाटा प्रकाशित हैं एवं लगभग 250 बायोडाटा उसके पश्चात प्राप्त हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा, स्मारिका सम्पादक रज्जन अग्निहोत्री, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी ।

इस परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के साथ साथ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश आदि से युवक युवती परिवार के साथ आकर बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के संगठन को विस्तार करते हुए बलौदाबाजार, बिलासपुर एवं दुर्ग जिले में नवीन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मंच संचालन नमिता शर्मा, रज्जन अग्निहोत्री एवं आभार प्रदर्शन सुरेश मिश्रा ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news