‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर। शहर में वार्ड विकास के लिए चर्चित वार्ड नं. 23 स्टेडियम वार्ड के सहदेव नगर में गार्डन का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। क्षेत्र के निवासियों को लंबे समय से इस गार्डन निर्माण की प्रतीक्षा थी। जिसके लिए पार्षद सुनीता अशोक फडऩवीस निरंतर प्रयासरत थी। इस कार्य के लिए स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह एवं नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार जताया। पार्षद सुनीता अशोक फडऩवीस की उपस्थिति में भूपेन्द्र कौर के आतिथ्य में गार्डन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर सीमा झा, सिमरन बग्गा, श्रीमती मेश्राम, सुषमा राव, रेणु झा, उषा मेश्राम व अन्य लोग शामिल थे। इस गार्डन को केवल महिलाओं व बच्चों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। यह शहर का पहला ऐसा गार्डन होगा, जो केवल महिलाओं के लिए उपयोगी होगा। इसे आक्सीजन पार्क के रूप में डेवलप किया जाएगा। लाईट से सुशोभित एवं बेकिंग के लिए एक्यूप्रेशर प्लेट लगाई जाएगी। ज्ञात हो कि पार्षद के प्रयास से इस गार्डन के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।
पार्षद सुनीता अशोक फडऩवीस ने बताया कि विवेकानंद नगर, निलगिरी पार्क, कुंजविहार एवं गायत्री कालोनी के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में डामरीकरण, सीमेंट रोड, नाली निर्माण के लिए 1.25 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति उपरांत प्रथम चरण में कविता काम्प्लेक्स रोड़ एवं प्यारेलाल चौक से रॉयल किड्स स्कूल मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। वार्ड में प्रमुख मार्गों के डामरीकरण हेतु लगभग 90 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे अभी कार्य होना है। सहदेव नगर में पार्षद निधि से 10 लाख का सीमेंटीकरण का कार्य किया गया है एवं पार्षद निधि से शिवमंदिर के समीप टीन शेड व हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाएगा एवं निलगिरी पार्क में अतिरिक्त कमरे का निर्माण होगा।
पार्षद सुनीता ने स्टेडियम वार्ड में अब तक हुए कार्यों को लेकर यह बात भी स्वीकार की है कि उसके कार्यकाल में कोरोनाकाल के समय सबसे घटिया और गुणवत्ताविहीन कार्य गायत्री कालोनी, विवेकानन्द नगर, निलगिरी पार्क, कुंजविहार कालोनी में किया गया डामरीकरण का कार्य है।
यह डामरीकरण का कार्य पूर्णत: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते ठेकेदार द्वारा किए गए घटिया डामरीकरण की शिकायत अनेक बार की, किन्तु निगम द्वारा ठेकेदार को सहयोग करते निगम ने कार्य का पूर्ण भुगतान कर दिया, जो की दुर्भाग्य की बात है और तो और घटिया डामरीकरण को जानते हुए भी सुधारने का प्रयास निगम व ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया। पार्षद सुनीता ने कहा कि उनके कार्यकाल में वार्ड में आवश्यक विकास के कार्य हुए है। सभी खाली जगहों पर आवश्यकता के अनुरूप गार्डन निर्माण का कार्य हो चुका है। उसकी पहली प्राथमिकता यही रही। जिससे किसी प्रकार के अतिक्रमण से भी भूमि को बचाया जा सके। साथ ही नागरिकों को सुविधा मिले व वार्ड की सुंदरता बढ़े।