महासमुंद, 3 दिसंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की कंप्यूटर विभाग द्वारा आईआई सी के तहत वल्र्ड कंप्यूटर लिटरेसी डे का आयोजन प्राचार्य एवं संरक्षक करुणा दुबे, आई आई सी प्रेसिडेंट डॉ.रीता पांडे, आई आई सी संयोजक डा. अजय कुमार देवांगन के संयोजन में 2 दिसम्बर को किया गया।
कार्यक्रम में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि अरविंद कुमार साहू सहायक प्राध्यापक शासकीय माता कर्मा गल्र्स महाविद्यालय महासमुंद ने वल्र्ड कंप्यूटर लिटरेसी डे के बारे में जानकारी प्रदान किया
जिसमें उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को पारंपरिक और नए तकनीकों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष डॉ अजय कुमार देवांगन ने विद्यार्थियों को वल्र्ड कंप्यूटर लिटरेसी डे इतिहास से रूबरू करवाया।
इस कार्यक्रम को आईआई सी की क्वालिटी एक्टिविटीज की अंतर्गत कराया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.करुणा दुबे, राजनीतिशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ.मालती तिवारी, वनस्पति शास्त्र विभाग अध्यक्ष डा.ईपी चेलक, कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष डॉ अजय कुमार देवांगन, भूगोल विभाग अध्यक्ष दिलीप बढ़ई, वाणिज्य सहायक प्राध्यापक मनबोध चौहान, योगेश साहू, कंप्यूटर प्राध्यापक टीकम साहू, पूजा यादव,उपस्थित थे।