बैंकों में जमा 30 करोड़ होल्ड, पीडि़तों को 9 लाख वापस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर। रेंज साइबर पुलिस ने सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टमेंट और शेयर ट्रेडिंग के नाम से लाखो रूपए ठगने वाले 9 धोखेबाजों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। करीब छ प्रकरणों को अंजाम देने वाले ये ठग पुणे, मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर से पकड़े गए हैं।
इनके बैंक खाता में होल्ड रकम 6 लाख रुपए पीडि़तों को वापस भी किए गए हैं। साइबर पुलिस ने इन प्रकरणों से संबंधित लेयर 1 बैंक अकाउंट में होल्ड 4.21 करोड़ पीडि़तों को वापसी की कार्रवाई कर रही है। अन्य लेयर के बैंक खाता में होल्ड 30 करोड़ रूपये की जांच कर रही है ।
इनसे हुई थी ठगी
केस 1 अनिमेष तिवारी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 99 लाख रुपए ठगी होने की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराई था। जांच के दौरान आरोपी समीर थोरात (25)वर्ष पता चादोंली अंबेगांव थाना मंचर पुणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। वह आरटीओ लाइसेंस बनाने सम्बंधी कार्य करता है। पूर्व में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
केस 2 अभिषेक अग्रवाल ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 2.5करोड़ ठगी होने की रिपोर्ट पर न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने मयूरेश राजेंद्र गांगुर्दे (31) वाडीताल डिंडोरी नासिक को गिरफ्तार किया गया है।
केस 3 निशांत जैन ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 29 लाख ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी आकाश विलास भालेराव 25 निवासी पिंपरी थाना येवोला नासिक महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। केस 4 नवीन कुमार ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 1.39 करोड़ ठगी की रिपोर्ट तेलीबांधा में दर्ज कराया था। पुलिस ने अजय तिडके (27)निवासी बालापुर नाकाहीरा खामगांव महाराष्ट्र जो पुणे महाराष्ट्र में छिप कर निवास कर रहा था को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में पूर्व में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। केस 5 चमन लाल साहू के बैंक अकाउंट में लिंक जिओ सिम को अज्ञात आरोपियों ने ई सिम में पोर्ट कर उनसे ठगी होने की रिपोर्ट थाना राखी में दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी
(1) मेराज आलम (25 )एम 11 ओल्ड आदर्श नगर कसारीडीह दुर्ग,नौशाद अंसारी (25) मकान नंबर 39/331 गणेश नगर चुहियापारा बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है। केस 6 निकिता पवार ने ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी के नाम से उनसे 21 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी इसमें तीन आरोपी
रविंदर सिंह चावला (53) पंजाबी कॉलोनी महासमुंद, दीपक टीलवानी (31)महावीर नगर न्यू राजेंद्र नगर ,तरुण उर्फ रौनक नचरानी (24) आनंद नगर तेलीबांधा को गिरफ्तार किया गया है।
साइबर पुलिस का कहना है कि इन मामलों में भी आरोपियों की म्यूल अकाउंट की संलिप्तता पाई गई है। पूर्व में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।