दुर्ग

शराब के लिए मां से मांगे रुपए, नहीं देने पर घर में आग लगा फरार
02-Dec-2024 2:47 PM
शराब के लिए मां से मांगे रुपए, नहीं देने पर घर में आग लगा फरार

एक महीने बाद पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 2 दिसंबर। मां से रुपये मांगे, नहीं देने पर युवक ने अपने ही घर में आग लगा फरार हो गया। एक महीने बाद मैत्री गार्डन के पास पुलिस ने आरोपी बेटे को धरदबोचा।

पुलिस के अनुसार एक महीने पहले 2 नवंबर को लक्ष्मी श्रीवास (39 वर्ष) निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई जिला दुर्ग ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनका बड़ा बेटा तरूण श्रीवास शराब के नशे की हालत में आकर रूपये मांग परेशान कर रहा था। रूपये नहीं है कहकर मां अपने मायके चली गई। शाम को छोटे बेटे ने फोन करके बताया कि तरूण श्रीवास ने घर में आग लगा दी, जिससे घरेलू सामान एवं मकान में लगे लकड़ी के सामान जल गया है। महिला की रिपोर्ट पर बीएनएस की 4 धारा 326(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला के वेदव्रत सिरमौर एवं एसडीओपी पाटन हरीश पाटिल के द्वारा प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना उतई पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई।

एसडीओपी पाटन श्री पाटिल ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तरूण श्रीवास मैत्री गार्डन चौक भिलाई में घूम रहा है।

 थाना उतई पुलिस द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी तरूण श्रीवास (20 वर्ष) निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news