जान्जगीर-चाम्पा

डॉ. महंत ने कहा-भाजपा का सुशासन सिर्फ नारा, अपराध थम नहीं रहे, किसान सडक़ों पर
01-Dec-2024 8:51 PM
डॉ. महंत ने कहा-भाजपा का सुशासन सिर्फ नारा, अपराध थम नहीं रहे, किसान सडक़ों पर

विधानसभा के अगले सत्र में नगरीय चुनाव टालने का मुद्दा उठाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 1 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अकलतरा दौरे के दौरान भाजपा के सुशासन के दावे पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, सुशासन सिर्फ भाजपा का नारा बनकर रह गया है। प्रदेश में हत्या, बलात्कार और लूट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। अम्बिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, मरवाही और बिलासपुर जैसे इलाकों में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

डॉ. महंत ने किसानों के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि अनावरी रिपोर्ट के आधार पर किसानों के धान की खरीदी रोकी जा सकती है, जिससे किसानों को सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। उन्होंने इसे सुशासन के दावे के खिलाफ बताया।

डॉ. महंत ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को एक साथ कराने के प्रस्ताव पर कहा कि फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा-15 दिसंबर से विधानसभा सत्र शुरू होगा, तब इस पर चर्चा की जाएगी। सरकार चाहे तो चुनाव को टाल भी सकती है।

चिटफंड घोटाले और फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है।

महंत ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की नीतियों के विपरीत काम करने की आदत है। सरकार जो करना चाहती है, करे। लेकिन जब चुनाव परिणाम आएंगे, तब हकीकत सामने आ जाएगी।


अन्य पोस्ट