छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम। विधायक इंद्र कुमार साहू के निर्देशन में जीवनदीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा की साधारण सभा की बैठक समिति के सदस्य नागेंद्र वर्मा की अध्यक्षता एवं सदस्य डॉ.लीलाराम साहू, साधना सौरज,संजय साहू,सचिन सचदेव,पद्मिनी सोनी, मुकुंद मेश्राम,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ.तेजेंद्र साहू, डॉ अभिषेक गुजराती,लीलेश्वर तारक, शा.हरिहर स्वामी आत्मानंद स्कूल शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन, ईश्वरी देवांगन,कैलाश तिवारी की विशेष उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में 10 बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पर अनुमोदन के लिए रखा गया, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। चिकित्सा प्रभारी डॉ.तेजेंद्र साहू ने ओपीडी,आईपीडी,लैब जांच की संख्या,टीवी मरीजों,जननी सुरक्षा योजना का चेक वितरण,कुल एलएससीएस ऑपरेशन,पुरुष, नसबंदी,महिला नसबंदी एवं कुल प्रसव संख्या के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित स्वास्थ्य सेवाएं के बारे में जानकारी प्रस्तुत किया।