गरियाबंद

स्वयं का नवनिर्माण करना ही सच्ची समाज सेवा-अंशु बहन
01-Dec-2024 2:09 PM
स्वयं का नवनिर्माण करना ही सच्ची समाज सेवा-अंशु बहन

रासेयो की बौद्धिक परिचर्चा में सम्मिलित हुई ब्रह्माकुमारी बहनें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 छुरा, 1 दिसंबर।
शिक्षा एक ऐसा साधन है,जो व्यक्ति को उसकी पूरी क्षमता का एहसास कराता है और समाज मे सार्थक योगदान देने में सक्षम व सुसंस्कृत व्यक्ति के रूप में विकसित करता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र खड़मा से पहुंची ब्रह्माकुमारी अंशु बहन ने ग्राम सारागांव में कचना ध्रुवा कॉलेज छुरा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के दौरान कॉलेज छात्र-छात्राओं को उक्त बातें कही।

ब्रह्माकुमारी बहन ने आगे कहा कि आज के युवाओं में आत्म-नियंत्रण, भावनात्मक परिपक्वता और नैतिक शक्ति की कमी है। आंतरिक शून्यता का अनुभव करते हुए, वे ड्रग्स,शराब, अनैतिकता,हिंसा, और आसामाजिक व्यवहार की ओर आकर्षित होते है।नतीजन, समाज मे नैतिकता के मानकों में गिरावट देखी जा रही है । अत: युवा वर्ग को इन विकट परिस्थितियों ऊपर उठना है तो जीवन में सकारात्मक सोच एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करें, कर्म व कर्तव्य के प्रति जागरूक, कर्मशील एवं कर्तव्य निष्ठ बने। युवा स्वयं सेवकों को कहा कि जीवन में नैतिकता एवं आध्यात्मिकता आवश्यक है। यह जीवन मे सौहार्द मिलनसारिता, उदारता,प्रेम,शांति, खुशी, पवित्रता, दिव्यता आदि अलंकरणों के साथ एक अच्छा इंसान बनाते है। आध्यात्मिक शिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास , और सामाजिक बुराइयों को दूरकर जीवन मे दिव्यता को जागृत कर दिव्य अनुभूति कर सकते हंै। यह तभी होगा जब हम खुद को जाने की मैं कौन,यही स्वयं का ज्ञान ही मूल्यों की पहचान कराएगा जो जीवन को सुंदर बना देगा। 

उन्होंने कहा कि स्वयं का नव निर्माण करना ही समाज का नवनिर्माण करना है। यही सच्चे समाज सेवा है । ब्रह्माकुमारी अंशु बहन ने प्रकृति एवं मानव, विश्व समाज के प्रति शुभ - भावना एवं शुभकामनाएं रखते हुए मन की सकाश देकर सेवा करने की विधि ड्रील कराई।

वहीं रासेयो स्वयं सेवक कॉलेज छात्र-छात्राओ ने ब्रह्माकुमारी अंशु बहन का तिलक, आरती ,पुष्प वर्षा कर स्वागत किये, वहीं ग्राम प्रधान सरपंच ने शॉल श्रीफल एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आर.आर.कुर्रे ने मोमेंटो एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से वरिष्ठ प्राध्यापिका, एन. यादव, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किये। वहीं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से आये राजयोगी बी.के गोविन्द एवं बी.के.हेमलाल प्रधान पाठक का सहायक कार्यक्रम अधिकारी तरुण निर्मलकर ने रासेयो की मोमेंटो भेट काट सम्मानित किये। 

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी प्राध्यापक विनोद यादव, आरती साहू, रासेयो स्वयं सेवक कॉलेज छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news