दन्तेवाड़ा

सुनील सोनी नाइट का आयोजन
30-Nov-2024 3:50 PM
सुनील सोनी नाइट का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल/बचेली, 30 नवंबर।
छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल किरंदुल के तत्वाधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर छईया भुईया,झन भुलौ मां बाप ला,हंडा जैसे छालीवुड के सुपर डुपर फिल्मों के मशहूर गायक एवं संगीतकार सुनील सोनी नाइट का भव्य आयोजन बीआईओ विद्यालय किरंदुल के प्रांगण में बुधवार रात्रि किया गया। इस छतीसगढ़ी सुरमयी आयोजन में लौह नगरी के श्रोतागण आनन्दित होकर झूमने को विवश हो उठे। 

ज्ञात हो कि लोक गायक सुनील सोनी छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक हैं।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक उत्पादन राजा कुमार,महाप्रबंधक खनन संजय कोचर, श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेश संधू , मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के कार्यालय सचिव राजेंद्र यादव,आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के महाप्रबंधक राघवेल्लू , उप महाप्रबंधक सीएसआर डॉ. तेजप्रकाश ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं माता सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संस्था के अध्यक्ष लोकनाथ चुरेन्द्र, छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल एवं सचिव पीएल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सुरमई सांस्कृतिक संध्या सुनील सोनी स्टार नाईट का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल किरंदुल के बी एल तारम, पतिराम बघेल, कल्याण सिंह रावते,प्रकाश साहू, डागेन्द्र वर्मा, घनश्याम वर्मा, प्रकाश साहू, राजेन्द्र सक्सेना एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news