नदी से रेत किया जा रहा था इकठ्ठा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 30 नवंबर। तारलागुड़ा गोदावरी नदी किनारे अवैध रेत भण्डारण पर एसडीएम यशवंत नाग, तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने कार्रवाई करते हुए 72 टिप्पर अवैध रेत जब्त किया है।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण करते हुए एसडीएम एवं तहसीलदार ने कार्रवाई की है। भंडारित रेत को वन विभाग के अमले को सुपुर्द किया गया है।
मौके पर मौजूद सरपंच पति भास्कर काका ने स्वीकार किया कि पट्टा प्राप्त भूमि स्वामी काका राजन की भूमि को समतलीकरण किया गया और 72 टिप्पर रेत का भंडारण उनके द्वारा किया गया है।
बीट गार्ड शैलेश लम्बाड़ी, शैलेन्द्र एट्टी के द्वारा बताया गया कि समतलीकरण में लगभग 30 बड़े पेड़ काटे गए हैं, जिसमें साजा, तेंदू, मोयन, सागौन को गिराकर उनकी बलि चढ़ाई गई है।
कटे पेड़ों का पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा कार्रवाई करते हुए भंडारण को सील किया गया और वन विभाग को सुपुर्द किया गया। इसके अलावा बिना अनुमति रेत का भंडारण के साथ बड़े पेड़ों की कटाई और अवैध मुरुम उत्खनन का निरीक्षण किया गया है उसमें संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा ने भी खोला मोर्चा
अवैध रेत खनन मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भी मोर्चा खोल दिया है। वनमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप से मुलाकात कर तत्काल रोक लगाने की मांग करने की बात कही है।