दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 28 नवंबर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत उतई से कोडिया माइनर का नहर रिपेयरिंग और पीचिंग कार्य शुरू हुई। इस कार्य को जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य से नहर के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य के लिए मिलने वाली पानी बहुत जल्द मिल पाएगा। कोडिय़ा माइनर नहर कार्य के लिए शासन द्वारा 2 करोड़ 38 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान की है जो कुल 9 किलो मीटर तक कार्य किया जाना है।जल संसाधन विभाग के इंजीनियर वाई एल चंद्राकर ने बताया कि 300 मीटर तक नहर में चैनल कार्य,बचत में लाइनिंग और दो जगह पर पुलिया बनाया जाएगा। इस कार्य को 8 माह में पूरा किया जाना है। कोडिय़ां माइनर नहर नाली पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी और नहर अंदर झाडिय़ां उग गई थी जिसके चलते लगभग 10 गांवों के किसानों को समय पर नहर के माध्यम से कृषि कार्य के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था अब नए सिरे से नहर का मरम्मत और लाइनिंग कार्य हो जाने से किसानों को कृषि कार्य के लिए समय पर पानी मिल जाएगा, जिससे कृषि कार्य में तेजी आएगी।इस कार्य से किसानों के चेहरे में खुशी आई है। उतई सहित ग्राम करगाडीह, बोरीगारका, बोरीडीह, पुरई, पाउवारा, कोकड़ी कोडिया सहित अन्य ग्रामों के किसानों को कार्य हो जाने से लाभ मिलेगा।