धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 नवंबर। हरदिहा साहू समाज भवन धमतरी में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ, जिसमें विकासखंड स्तर पर चयनित 15 शिक्षकों का शिक्षादूत- ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 12 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार मिला।
इन शिक्षकों को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व 5 हजार देकर सम्मानित किया। धमतरी, कुरूद और मगरलोड के शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार दिया गया। इन्हें प्रशस्ति पत्र व 7 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि शिक्षकों के कार्यशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजनांतर्गत शिक्षकों को शिक्षादूत-ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। बच्चों का सुनहरा भविष्य गढऩे में शिक्षकों की बहुत बड़ी भागीदारी होती है। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 3-3 शिक्षक, कुल 12 शिक्षकों को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 5 हजार रूपये नगद से पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनान्तर्गत जिला स्तर पर चयनित ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 7 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदाय किया गया।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
शिक्षादूत पुरस्कार से धमतरी के सहायक शिक्षक अमिता साहू, शारदा साहू, सलिन्दी साहू, कुरूद विकासखण्ड के यशोदा गिलहरे, अनीता साहू, सीता साहू, मगरलोड विकासखंड के जितेन्द्र कुमार पॉल, गजानंद साहू, संतोष कुमार साहू तथा नगरी विकासखण्ड के पीलूराम निषाद, तोपेन्द्र कुमार साहू और हरिश्चन्द्र कश्यप का सम्मान किया। जिला स्तर पर चयनित ज्ञानदीप पुरस्कार से धमतरी के शिक्षक एलबी उज्जवला साहू, कुरूद के खिलावन राम साहू और मगरलोड के टिकेश्वर यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले द्वारा प्रतिवेदन पठन किया गया।