दुर्ग

बदमाश से हलाकान मोहल्ले वासियों ने घेरा थाना
27-Nov-2024 3:32 PM
बदमाश से हलाकान मोहल्ले वासियों ने घेरा थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 नवंबर। सोमवार की रात को जोगी नगर थाना पद्मनाभपुर के निवासियों ने आदतन बदमाश पंचराम यादव उर्फ गजनी की गुंडागर्दी से परेशान होकर थाना का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों रहवासी थाना में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे।

इस दौरान बाफना मंगलम के पास रोड पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस के मुताबिक जोगी नगर के मोहल्लेवासी आदतन बदमाश गजनी से परेशान थे। आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज है और उस पर कार्रवाई होते रहती थी। कुछ दिन पूर्व भी उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हुई थी। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। दो दिन पूर्व ही वह जेल से छूटने के बाद बाहर आते ही लड़ाई झगड़ा प्रारंभ कर दिया था। नशे में वह किसी से भी बेवजह उलझता रहता था। बताया जाता है कि आरोपी मोहल्ले में आकर गाली गलौज और नशे में किसी को भी मारपीट करते रहता था, इससे लोग परेशान थे। एकाएक लोगों का सोमवार की देर रात को गुस्सा फूट पड़ा और सभी मोहल्लेवासी पद्मनाभपुर थाना पहुंचकर घेराव कर दिए। भीड़ के कारण बाफना मंगलम के पास चक्का जाम की स्थिति हो गई थी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए थे। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए। इस संबंध में पदमनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने कहा कि आरोपी की तलाश में टीम लगी हुई है। आक्रोशित लोग थाना पहुंचे थे। थोड़ी देर के लिए रोड पर भीड़ लग गई थी, परंतु जाम जैसी स्थिति नहीं थी। मामले की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news