दुर्ग

भूपेश ने शेड निर्माण के लिए 1.5 लाख दिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 10 जुलाई। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई।
इस बैठक में आमजन के स्वाथ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने एवं बेहतर बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। जिनमें जन औषधी केंद्र के लिए अस्पताल परिसर में अतिरिक्त कमरे का निर्माण कराने, अस्पताल में पैथोलॉजी लैब का विस्तार कर हमर लैब बनाने हेतु शेड निर्माण एवं मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था, स्वस्थ्य केंद्र में साफ सफाई के लिए एक महिला एवं एक पुरुष कर्मचारी की नियुक्ति, विद्युत की बचत के लिए सोलर पैनल की व्यवस्था, नवनिर्मित स्टॉफ क्वार्टर में विद्युत, पानी एवं सडक़ की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मत एवं उन्नयन कार्य करवाने , पैथोलॉजी लैब , एक्स रे, ओपीडी, आईपीडी एवं दंत चिकित्सा हेतु न्यूनतम शुल्क निर्धारित करने एवं जीवनदीप समिति के कर्मचारियों के मानदेय बढाने जैसे मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
बैठक में प्रस्तावित तमाम एजेंडा पर विस्तारपूर्वक चर्चा पश्चात विधायक भूपेश बघेल ने शेड निर्माण हेतु विधायक निधि से 1.5 लाख की राशि स्वीकृत की इसके अलावा विभिन्न मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उक्त बैठक में नगरपालिका अध्यक्षा मीना वर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय, राजेश्वर सोनकर, पूर्व पार्षद मनहरण यादव पार्षद लेखराम साहू, खण्ड चिकित्सा अधिकारी धमधा डॉ. डी पी ठाकुर, बी पी एम रिया मेश्राम, बी डी एम सतीष ढोक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपमा कंवर सहित जनप्रतिनिधि, पालिका अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।