दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 जुलाई। पुलिस ने अवैध रूप से तंबाकू युक्त हुक्का का सेवन कराने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया है। इसके तहत सात आरोपियों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों द्वारा पान दुकान, डेली नीड्स की दुकान से हुक्का पान कराया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 7 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट एवं हुक्का से संबंधित अवैध सामग्री बरामद की है। थाना सुपेला, भिलाई नगर, मोहन नगर एवं चौकी स्मृति नगर की टीम ने कार्रवाई की है। दुर्ग भिलाई शहर के पान दुकानों एवं डेली नीड्स की दुकानों पर चोरी छिपे दुकान संचालकों द्वारा लोगों को अवैध रूप से तंबाकू युक्त हुक्का का सेवन कराए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। 8 जुलाई को अवैध रूप से नशा का सेवन करवाने वालों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
थाना मोहन नगर अंतर्गत स्टेशन रोड दुर्ग में एसएसडी डेली नीड्स दुकान के संचालक रोहित जसवानी 34 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी द्वारा अवैध रूप से सिगरेट एवं हुक्का सामग्री रखकर बाहर लडक़ों को सप्लाई करना पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का पाट एवं अन्य सामग्री जिसकी कीमत लगभग 3,52,000 रुपए थी को जब्त किया।
भिलाई नगर थाना अंतर्गत गुलेरी पान दुकान सिविक सेंटर के संचालक अंकित उपाध्याय द्वारा पान ठेला में ग्राहकों को चोरी छुपे हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह हुक्का पीने की सामग्री तथा अलग-अलग फ्लेवर का हुक्का तंबाकू का पाट को
बेचता है। पुलिस ने गुलेरी पान दुकान सिविक सेंटर पहुंचकर आरोपी के दुकान की तलाशी ली। दुकान से पुलिस ने नशीली तंबाकू के 25 पैकेट, हुक्का पीने का पार्ट्स अन्य सामग्री को बरामद किया है।
थाना सुपेला अंतर्गत नेहरू नगर स्थित प्यूमेल डेली नीड्स के दुकान संचालक हरीश तलरेजा निवासी नेहरू नगर, चौकी स्मृति नगर वंश पान पैलेस के संचालक कैलाश धनकुटे, कैलाश डेली नीड्स के संचालक कैलाश बिसाई एवं लक्की चंदानी कादंबरी नगर दुर्ग लक्ष्मीकांत दुबे जुनवानी स्मृति नगर द्वारा अपनी दुकान के माध्यम से चोरी छुपे लोगों को तंबाकू युक्त हुक्का का सेवन कराता पाया गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी रोहित जसवानी सिंधी कॉलोनी दुर्ग, अंकित उपाध्याय मैत्री कुंज रिसाली, हरीश तलरेजा नेहरू नगर सुपेला, कैलाश धनकुटे मॉडल टाउन स्मृति नगर, कैलाश बिसाई कोहका सुपेला, लक्ष्मीकांत दुबे जुनवानी स्मृति नगर, लक्की चंदानी कादंबरी नगर दुर्ग के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।