दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 11 जुलाई। जिला भाजपा के निर्देश पर मरोदा -पुरैना मंडल ने गुरु पूर्णिमा पर सम्मान समारोह आयोजित किया । राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शासकीय प्राथमिक शाला नेवई की शिक्षिका डॉ. निलांजना जैन एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉ. राधेश्याम बारले का सम्मान किया गया।
इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेन्डे जी, कार्यक्रम संयोजक राजूराम, शेष जांगड़े, उपेन्द्र रिगरी, रानू धनकर, पूनाराम कलियारी, भूपेन्द्र बेलचंदन, योगेश महिपाल, डामन लाल, केशव महिपाल, भागवत बुंदेला, तोखराम साहू, नरेन्द्र निर्मलकर, धनुष यादव, राजेश यादव, देवेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, रविदास मानिकपुरी, रंजन कुमार सिन्हा, प्रेम लाल निर्मलकर, संध्या वर्मा, शिखा तिवारी, राधा साहू, संगीता राय,गीता यादव, पार्वती साहू, सुमित्रा साहू, राजकुमारी, खेमिन चतुर्वेदी, राधिका, श्याम कुंवर बंजारे,खेमिन देशलहरे आदि उपस्थित रहे।