दुर्ग

हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
11-Jul-2025 6:18 PM
हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 11 जुलाई। प्राण घातक हमला करने के बाद फरार हुए आरोपी को पकडऩे में पद्मनाभपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि प्रार्थी शक्ति निषाद निवासी अटल आवास न्यू आदर्श नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 जून को आरोपी विजय कुर्रे निवासी अटल आवास न्यू आदर्श नगर ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। आरोपी ने कहा कि मुझे बबलू सेठ के यहां से काम से क्यों छुड़ा दिए हो। कहकर प्रार्थी पर कांच की बोतल से प्राण घातक हमला किया। जिससे प्रार्थी को चोटे आई थी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। घटक को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।


अन्य पोस्ट