दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 जुलाई। ईट भ_ा में मजदूर दिलाने के नाम पर 10 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलगांव पुलिस ने आरोपी तीजराम केवट निवासी ग्राम सुनसुनिया, पोस्ट सीरियाडीह, जिला बलौदा बाजार तथा कमल सिंग निषाद निवासी ग्राम पैसर, पोस्ट कोईदा, जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्रार्थी नीलकंठ कुंभकार निवासी ग्राम पीसेगांव ने थाना पुलगांव में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीजराम केवट तथा कमल सिंग निषाद द्वारा उसे ईट भट्टा में मजदूर उपलब्ध कराने का झांसा देकर 12 किस्तों में 10 लाख 35 हजार रुपए रुपए प्राप्त कर लिए थे। इस दौरान कोई भी मजदूर उपलब्ध नहीं कराया गया था। जब प्रार्थी अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपीगण टालमटोल करते रहे।
इसी तरह प्रार्थी अभिषेक चक्रधारी ने भी शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी तीजराम केवट के द्वारा उसे ईट भट्टा में काम करने के लिए मजदूर उपलब्ध कराने का झांसा देकर 11 किस्तों में 15 लाख रुपए ले लिए थे। आरोपियों ने न तो मजदूर उपलब्ध कराया और न ही रकम वापस की थी। पुलिस ने आरोपियों से कब्जे से 60 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।