सरगुजा

बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, 3 दिन में 2 मंत्री हो चुके हादसे में घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,26 नवंबर। छत्तीसगढ़ में 3 दिन में 2 मंत्री हादसे में घायल हो चुके हैं, वहीं चौथे दिन सरगुजा से भारतीय जनता पार्टी सांसद चिंतामणि महाराज के घर के सामने ही तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में पाइप लोड था। घटना देर रात घटी। दिन के समय अगर यह घटना घटती तो वहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि सांसद चिंतामणि महाराज की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के साथ-साथ बगल में ही श्री राम ट्रेडर्स मौजूद है, जहां पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 12 बजे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के अंबिकापुर भाथूपारा संत गहिरा गुरु आश्रम से लगे घर के सामने ही बेकाबू ट्रेलर पलट गया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। ट्रेलर का ड्राइवर शीशा तोडक़र बाहर निकल गया। ट्रेलर के पलटने से उस पर लोड पाइप घर के सामने में गिर गए।
बताया जा रहा है कि देर रात रिंग रोड खरसिया नाका की ओर से जीआई पाइप लोड ट्रेलर बिलासपुर चौक की ओर जा रहा था। सांसद के घर के ठीक सामने मोड़ पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। तेज गति का ट्रेलर अनियंत्रित होकर सांसद के घर के ठीक सामने पलट गया। ट्रेलर में लोड वजनी जीआई पाइप लुढक़ कर सांसद के घर के दरवाजों के पास जाकर रुक गया। ऊंचाई होने के कारण पाइप आगे नहीं बढ़ सके, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मचारी तत्काल बाहर निकले। पुलिस को सूचना दी गई। रात में वाहन को हटाने की व्यवस्था नहीं हुई। जिस स्थल पर हादसा हुआ, वहां दिन के समय लोगों की आवाजाही होती है। सांसद के अलावा उनसे मुलाकात करने आने वाले लोगों की वाहनें भी वहीं खड़ी की जाती है। देर रात होने के कारण कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक से दुर्घटना के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
ट्रेलर पलटने से रिंगरोड में यातायात भी प्रभावित हुआ। दुर्घटना वहां स्थित सीसीटीवी में कैद हो गई। दुर्घटना की वीडियो से यह स्पष्ट हो गया कि ट्रेलर काफी रफ्तार में था। तेज रफ्तार के कारण चालक मोड पर अपना नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण ट्रेलर पलट गई।
सुरक्षाकर्मियों ने हादसे की सूचना दिल्ली में मौजूद सांसद चिंतामणि महाराज को दी। चिंतामणि महाराज ने घटना को लेकर चिंता जताई है।