बलरामपुर
बलरामपुर, 26 नवम्बर। नवपदस्थ कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने 26 नवम्बर को अपराह्न में संयुक्त जिला कार्यालय भवन पहुंचकर कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज का पदभार ग्रहण कर लिया है। कटारा संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद् तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक के पद पर कार्यरत् थे। कटारा 2013 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं।
इसके पूर्व कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के बलरामपुर पहुंचने पर नवीन विश्राम गृह में अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
श्री कटारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 12वें कलेक्टर हैं।
उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद गुप्ता, इंदिरा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ आनंद राम नेताम, जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।