धमतरी

पिस्टल-चाकू की नोक पर घर घुसकर लूट, तीन गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
26-Nov-2024 2:13 PM
पिस्टल-चाकू की नोक पर घर घुसकर लूट, तीन गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 नवंबर।
घर में घुसकर 3 बदमाशों ने चाकू व पिस्टल की नोंक पर 8 हजार की लूट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को डॉक्टरी मुलाहिजा कराने जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी वाहन बिगड़ गई। दूसरी गाड़ी बुलाने तक आरोपियों का जुलूस निकाल कर पैदल घड़ी चौक तक ले गए। इस दौरान तीनों आरोपियों ने अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है नारे लगाए।

कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि यह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास की घटना है। युनेश्वर सिन्हा ने बताया कि 23 नवंबर की रात पौने 11 बजे 3 अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही तीनों घर के अंदर घुसे और पिस्टल, चाकू दिखाकर डराने-धमकाने लगा। तीनों ने एटीएम कार्ड पूछा। नहीं बताने पर मारने की धमकी दी और 8 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। दूसरे दिन प्रार्थी युनेश्वर सिन्हा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों को डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी वाहन बिगड़ गई। दूसरा वाहन बुलाने तक आरोपियों को जुलूस निकाल कर पैदल ही घड़ी चौक तक ले गए। डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद तीनों आरोपी संजय साहू उर्फ संजू (32) लालबगीचा, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू (26) हटकेशर तथा नितिन ध्रुव (19) टिकरापारा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
 गिरफ्तार एक आरोपी संजय साहू के खिलाफ पूर्व में जिलाबदर की कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस अन्य दोनों आरोपियों का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही है।
 


अन्य पोस्ट