सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 नवंबर। एनसीसी ग्रुप रायपुर के निर्देशानुसार 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के मार्गदर्शन में और राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला के संरक्षण में सोमवार को राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में एनसीसी स्थापना दिवस समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया।
समारोह की शुरुआत में सर्वप्रथम एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स द्वारा एनसीसी दौड़ किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला के मुख्य आतिथ्य में एनसीसी ध्वज आरोहण किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एनसीसी ऑफिसर ओर कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें एनसीसी के समस्त एसडी एसडब्ल्यू कैडेट्स ने सहभागिता दी।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में एनसीसी के महता से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों में अनुशासन साहस निडरता विवेक भाईचारा एकता राष्ट्र भक्ति नेतृत्व की भावना का विकास होता है।
प्राचार्य ने यह भी बताया कि राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स 28 सीजी बटालियन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जूनियर अंडर ऑफिसर अन्नपूर्णा गुर्जर गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली परेड में शामिल हुई, साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार को इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी का पुरस्कार प्राप्त हुआ, जो महाविद्यालय और बटालियन के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें इस वर्ष एनसीसी कैडेट्स एवं यूनिट द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं अन्य क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई।