सारंगढ़-बिलाईगढ़

शिक्षा गुणवत्ता में आवश्यक सुधार व परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन का लक्ष्य सुनिश्चित करें-डीईओ
25-Nov-2024 4:09 PM
शिक्षा गुणवत्ता में आवश्यक सुधार व परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन का लक्ष्य सुनिश्चित करें-डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 नवंबर। शिक्षण सत्र 2024=25 में शिक्षा की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार एवं परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूलवार लक्ष्य निर्धारित सुनिश्चित करें। इसके लिए संस्था प्रमुख और शिक्षक विशेष कार्ययोजना बनाए तथा बच्चों को प्रोत्साहित कर बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने हर संभव प्रयास करें। उक्त उदगार जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के सभागार में जिले के समस्त प्राचार्यों और विषय विशेषज्ञों को परीक्षा पे चर्चा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

 जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के दिशा निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल लगातार जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहें है। समय पर स्कूलों में शिक्षकों की उपस्तिथि, बच्चों की नियमित उपस्थिति, शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत क्रियान्वयन, स्थानीय परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रशासनिक कसावट को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल जिले के शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी अनुक्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने जिला के तीनों विकासखंडों के प्राचार्यों और विषय विशेषज्ञों से बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए चर्चा किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग के द्वारा समय समय पर दिशा निर्देश प्रसारित किया जाता है।

डीईओ पटेल ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित नहीं होने से शिक्षा की गुणवत्ता और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की प्राप्ति नही हो पाती है। बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विषय विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रत्येक विद्यालय के विषय विशेषज्ञ अपनी कक्षाओं में छात्रों का पिछली कक्षा और त्रैमासिक परीक्षा परिणाम में अपने विषय में प्राप्तांक के आधार पर बच्चों के वर्तमान स्तर का आकलन करेंगे।

डीईओ पटेल ने आगे कहा कि विद्यार्थियों की रुचि,क्षमता और वर्तमान परिस्थितियों में अपने शैक्षिक कौशल के आधार पर विषय विशेषज्ञ परीक्षा के लिए लक्ष्य निर्धारित करेंगे। उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता के बीस कदम को प्रत्येक विद्यालयों में अनिवार्यत: लागूकरें। उन्होंने कहा कि संस्था प्रमुख और विषय शिक्षक कक्षावार, विषयवार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा के बाद लक्ष्य निर्धारित करेंगे।


अन्य पोस्ट