धमतरी

दो दिनी बालिका शिक्षा शिविर व सिहावा में पर्वतारोहण
25-Nov-2024 2:46 PM
दो दिनी बालिका शिक्षा शिविर  व सिहावा में पर्वतारोहण

नगरी, 25 नवंबर। सरस्वती शिशु मंदिर के तीन जिलों धमतरी, गरियाबंद, महासमुन्द की 200 छात्राएं बालिका शिक्षा शिविर एवं पर्वतारोहण हेतु नगरी पहुँचे।

श्रृंगी ऋषि उच्च. माध्य. विद्यालय नगरी में बौद्धिक वर्ग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी, विशेष अतिथि महेन्द्र नेताम, सरपंच एवं अध्यक्ष स्काउट्स एवं गाइड्स संघ नगरी, सुरेश साहू अध्यक्ष व चेलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष, शिशु मंदिर पालक समिति, जीवन नाहटा शिशु मंदिर शिक्षण समिति, आर के चंद्रा प्राचार्य सिंगपुर थे।

सभी छात्राएँ श्रृंगी ऋषि दर्शन, पर्वतारोहण, महानदी, सप्तॠषि क्षेत्र भ्रमण दर्शन हेतु सिहावा पहुँचें। दिनेश्वरी नेताम ने छात्राओं से कहा कि आज बेटियाँ किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। संस्कार शिक्षा हेतु सरस्वती शिशु मंदिर की पहचान है। उन्होंने छात्राओं से जीवन के सभी क्षेत्रों में आगे बढऩे हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया। जीवन नाहटा ने सभी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पर तीनों जिलों के छात्राओं के आचार्यगण व प्राचार्य पी के साहू सहित सरस्वती शिशु मंदिर नगरी विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news