धमतरी
डॉ. चंचल साहू को आर्मी मेडिकल में कैप्टन पद पर कमीशन मिला
24-Nov-2024 3:25 PM
नगरी, 24 नवंबर। गंजीर परिवार के डॉ. चंचल साहू को आर्मी (मेडिकल) में कैप्टन पद पर कमीशन (पोस्टिंग ) मिला।
कैप्टन डॉ. चंचल साहू स्वर्गीय चिंताराम साहू के पौत्र एवं हितेश- तरणी साहू के छोटे पुत्र हैं। वेदप्रकाश (भोला)- उषा साहू इनके भैय्या-भाभी एवं श्रीमति हिमांशी (मोना ) इनके दीदी हैं। हम सभी गंजीर परिवार उनके उपलब्धि से गौरवान्वित हैं और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए खम्मन लाल गंजीर व मित्र मंडली कौशल प्रसाद साहू, श्यामलाल दीवान, राघवेंद्र वर्मा, डी एस ध्रुव ने बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।