सारंगढ़-बिलाईगढ़

ऑनलाइन ठगी, दो गिरफ्तार
24-Nov-2024 2:33 PM
ऑनलाइन ठगी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 नवंबर।
ऑनलाइन ठगी करने वाले  बिहार के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
 पुलिस के अनुसार आवेदक खीरसागर पटेल बरमकेला से 14 अगस्त 23 को उसके मोबा. में अज्ञात मो.नं. धारक द्वारा फोन कर एक विश्वविद्यालय से माइग्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में बता कर मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कर ओटीपी नंबर लेकर खीरसागर पटेल के खाता से 99999 रूपये ऑनलाइन ठगी करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना बरमकेला में ा अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी के खाता नंबर को होल्ड कराकर आरोपी मो.नं. के धारक के कॉल व कैप एचडीएफसी बैंक खाता नंबर  के बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल लेने पर कलकत्ता पश्चिम बंगाल का होना पाए जाने पर थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल के द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम कलकत्ता पश्चिम बंगाल भेज कर आरोपी का पतासाजी की जा रही थी।

लेकिन आरोपी के द्वारा फर्जी मोबाइल सिम व बैंक डिटेल में फर्जी पता होने पर एचडीएफसी बैंक खाता नंबर में लिंक किये मोबाइल नंबर 6287607770 को पुन: साइबर सेल से कॉल डिटेल व कैप लेने पर आरोपी वैशाली बिहार का होना पाए जाने से पुन: पुलिस टीम उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम को पतासाजी हेतु भेजी गई।

तभी बैंक खाता धारक संदेश कुमार सिंह एवं अनिकेत राज दोनों निवासी बिहार के द्वारा फर्जी तरीके से ओटीपी लेकर ऑनलाइन ठगी करना होल्ड राशि 99999रूपये को निकासी नहीं कर पाना स्वीकार करने पर दिनांक 22 नवंबर 24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
 


अन्य पोस्ट