कोरबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 24 नवंबर। जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी ने महिलाओं को स्वरोजगार और मुनाफे का झांसा देकर 150 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में कंपनी का डायरेक्टर अखिलेश सिंह पुलिस की हिरासत में है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। कंपनी के सिटी मॉल स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है।
फ्लोरा मैक्स ने चिटफंड कंपनियों की तर्ज पर महिलाओं को 30 हजार रुपए का निवेश कर हर महीने 2700 रुपए मुनाफा देने का वादा किया। कंपनी ने अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए महिला टीम लीडरों को नियुक्त किया, जिन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को झांसे में लिया। इन लीडरों ने महिलाओं को बैंक से कर्ज लेकर निवेश करने तक की सलाह दी।
पुलिस का कहना है कि ठगी के इस बड़े नेटवर्क में डायरेक्टर से लेकर महिला टीम लीडरों तक की भूमिका की जांच की जाएगी। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि लगभग 37 हजार महिलाएं इस कंपनी से जुड़ी हुई थीं। ठगी के पैसे का बड़ा हिस्सा टीम लीडरों ने अपने पास रखा।
डायरेक्टर अखिलेश सिंह के साथ अन्य लीडरों की संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि ठगी में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई होगी। पुलिस हर महिला निवेशक का बयान दर्ज कर रही है और फ्लोरा मैक्स के कामकाज से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रही है। डायरेक्टर अखिलेश सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।