सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 नवंबर। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में जिला इकाई विश्व हिंदू परिषद सारंगढ़ की प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे रायगढ़ के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल विभाग मंत्री विनय दुबे मठ मंदिर प्रमुख विष्णु प्रसन्न शास्त्री सारंगढ़ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल एवं दायित्ववान सभी जिला प्रमुख ,प्रखंड, खंड के सदस्य एवं अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उक्त बैठक में कार्यकारिणी के उक्त पदों की घोषणा हुई, जिसमें जिला मंत्री के रूप में राकेश शुक्ला,सहमंत्री जय प्रकाश बनी जीग, सहमंत्री राघव सिंह एवं् जिला संयोजक बजरंग दल के महत्वपूर्ण हेतु जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता राजापारा एवं् सह संयोजक हेतु प्रियव्रत स्वर्णकार एवं सेवा एवं सहायक सेवा प्रमुख चंद्रा ग्राम अडोला की नियुक्ति की गई।
उक्त बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए साथ ही नए सदस्यों ने अपने कर्तव्यों को पूरी तरह से पालन करने की स्वीकृति प्रदान की, यह जानकारी जिला इकाई विश्व हिंदू परिषद सारंगढ़ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल के द्वारा दी गई, साथ ही सभी सदस्यों को स्वल्पाहार कराया गया साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई।