‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 नवंबर। क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ में आए चार आरोपियों से बाइक खरीदने वाले 10 आरोपी भी पकड़े हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पेश किया गया है। प्रकरण में बरामद अन्य मोटर सायकल के वाहन मालिकों तथा अन्य थाना व जिला से संपर्क किया जा रहा है।
चोरी की घटना से संबंधित सभी 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय साजा पेश किया गया। साजा थाना में प्रार्थियों द्वारा घर व शहर से मोटर सायकल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये जाने की घटना पर से थाना साजा में पंजीबद्ध अपराधो में धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस, अपराध क,धारा 303 (2) बीएनएस, धारा 303 (2) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
साजा पुलिस तथा सायबर सेल बेमेतरा के संयुक्त टीम ने थाना साजा क्षेत्र के शहर व गांव में लगातार अज्ञात चोरों व पुराने निगरानी, गुण्डा बदमाशों से पूछताछ की गई। हर्ष कुमार वर्मा वार्ड 06 साजा, पोषण साहू वार्ड 01 साजा, बादल कुमार स्वीपर वार्ड 10 बजरंग चौक साजा, गौरव साहू वार्ड 15 नाठापारा थाना साजा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अकेले व साथ मिलकर कर नया बाजार साजा तथा घरों से 10 मोटर सायकल व मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने चोरी की मोटर सायकल को चोरी कर आसपास क्षेत्रों में ग्राहकों की तलाश कर सस्ते दामों में वाहनों को बेचकर अवैध लाभ अर्जित किये है। चारों आरोपियों के निशानदेही पर 10 मोटर सायकल कीमती करीब 4 लाख व 1 मोबाईल कीमती 10 हजार, कुल 4.10 लाख के माल को अलग-अलग आरोपियों से जब्त किया गया है।
सस्ते दामों के मोटर सायकलों का बिना दस्तावेज के चोरी का जानते हुए बेईमानी पूर्वक खरीदने वाले 10 आरोपियों को भी अपराध घटना कारित करने से गिरफ्तार किया गया है। जिनमें लेखराम निषाद (27) देवबीजा, असलम खान (36), मोनू साहू उर्फ भावेशा साहू (20), गिरधारी यादव (20), नरेश वर्मा (32), लक्की साहू (20), शोभाराम साहू (42), मेघनाथ सेन (22), अमित साहू (23) से 10 मोटर सायकल एवं मोबाईल अनुमानित कीमत 4.10 लाख आंकी गई है।