बलरामपुर

मुआवजा व कार्रवाई की मांग को ले सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 नवंबर। बलरामपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के विरोध में आज सर्व नाईसेन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय अध्यक्ष पारसनाथ ठाकुर के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर को दिया।
बलरामपुर तिहरे हत्याकांड के विरोध में पूरे प्रदेश में सर्व नाईसेन समाज के द्वारा आज अपने-अपने जिला मुख्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही बलरामपुर के दहेजवार में खेत में तीन नरकंकाल के मिले थे। ये कंकाल कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर, उसकी पुत्री मुक्तावती ठाकुर एवं पुत्र मिंटू ठाकुर के थे। इनके गायब होने के तत्काल बाद सूरजदेव ठाकुर ने कुसमी पुलिस को सूचना दी थी। इस सूचना में सूरजदेव ठाकुर ने आरोपियों पर संदेह जाहिर किया था, किंतु कुसमी पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और हाल ही में गायब लोगों के नरकंकाल बरामद हुआ। इस पूरे घटना से नाईसेन समाज में रोष व्याप्त है।
आज कलेक्टर को दिये ज्ञापन में उन्होंने कुसमी थाना प्रभारी के स्थानांतरण को अपर्याप्त कारवाई बताते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस स्टाफ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। समाज के लोगों ने आशंका जाहिर की है कि इस जघन्य हत्याकांड में एक से अधिक व्यक्तियों का हाथ है।
उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। अपने 5 सूत्रीय मांग में नाईसेन समाज ने परिवार को 2 करोड़ की आर्थिक सहायता के साथ ही मृतका कौशल्या ठाकुर की 15 वर्षीय पुत्री मधु ठाकुर के शिक्षा संबंधित सभी भार शासन से उठाने की मांग की है।
समाज के द्वारा शासन से यह भी मांग की गई है कि परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाये। ज्ञापन देने वालों में सर्व नाई सेन समाज के अविनाश ठाकुर , सरगुजा जिला सचिव संजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, राकेश ठाकुर, संतोष ठाकुर, सतेंद्र ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, अरुण ठाकुर, मंटू ठाकुर, रमेश ठाकुर, आनंद ठाकुर, रमेश ठाकुर, सम्भु ठाकुर, दिलीप ठाकुर आदि शामिल थे।