बलरामपुर

मंत्री राम विचार नेताम का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 नवंबर। बलरामपुर जिला के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के मजरा पारा में आजादी के 78 साल बाद घर में बिजली पहुंची। लंबे समय से विद्युतीकरण का इंतजार कर रहे मोहल्ले वासियों ने घर तक बिजली पहुंचाने का श्रेय प्रदेश के मंत्री रामविचार को देते हुए उनका आभार जताया है।
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के बोदी टोला, हाई स्कूल पारा, कोडाकू पारा, यादव पारा, हाड़ी घाट पारा, जरहाडीह पारा में आजादी 78 वर्ष बाद विद्युतीकरण का कार्य हुआ है नई सरकार को अस्तिव में आने के बाद अबतक महावीरगंज में कुल 7 नए ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
लम्बे समय इंतजार के बाद मोहल्ले में बिजली पहंचने से उत्साहित जगरनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, शिवनारायण सिंह, जगेसर सिंह,धनेस्वर सिंह,शिवलाल सिंह, राजकुमार सिंह, बीठल सिंह सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने मोहल्ले में बिजली पहुँचचाने का श्रेय प्रदेश के कैविनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम को देते हुए उनके प्रति आभार जताया है।