सारंगढ़-बिलाईगढ़

वृद्धा पेंशन पांच माह से नहीं मिलने से पेंशनधारी परेशान
19-Nov-2024 2:29 PM
वृद्धा पेंशन पांच माह से नहीं मिलने से पेंशनधारी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 19 नवंबर। छग में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना लागू किया गया ताकि - छूटे हुए वृद्धा लोगो को पेंशन का लाभ आसानी से मिल सके। कोई भी 60 साल के ऊपर वाले इस योजना से वंचित न हो जिकां कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने छग भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल करते हुये कहा कि - सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन, परित्यक्ता , नि:शक्त पेंशन 5 माह से नही मिल रही हैं। पेंशन नही मिलने से जीवन यापन में परेशानी हो रही है। छग की सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिये बड़ी बड़ी योजना बनाती है व वृद्धा,नि:शक्त लोगो को सम्मान की बात करती हैं लेकिन धरातल में शून्य है। सरकार की योजना सिर्फ होडिंग बोडिंग में सिमट के रह चुकी है ।

सरकार पेंशन धारियों की रुके हुए पेंशन को तत्काल देंवे ताकि इनके जीवनयापन सुचारू रूप से चल सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news