बेमेतरा

बिरनपुर सहायता केंद्र में पदस्थ एसआई की मौत
18-Nov-2024 2:54 PM
बिरनपुर सहायता केंद्र में पदस्थ एसआई की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 नवंबर।
साजा के बिरनपुर चौकी में पदस्थ एसआई का अचानक तबियत बिगडऩे के बाद अचेत हालत में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र साजा में भर्ती कराया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने जांच करने के बाद सब इस्पेक्टर जयराम गंगबेर की मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है। पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जनकारी हो कि साजा ब्लाक के सबसे चर्चित ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जयराम गंगबेर को रविवार के दिन ड्यूटी में तबीयत खराब होने पर अन्य स्टाफ द्वारा ग्राम बिरनपुर से अचेत हालत में साजा अस्पताल लाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि की। मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। मृतक एसआई को साजा थाना में श्रध्दांजली दी गई।

बालोद जिले के टेकापार के निवासी थे एसआई 
मिली जानकारी के अनुसार 61 वर्ष के एसआई जयराम गंगबेर बालोद जिले के ग्राम टेकापार के निवासी थे जो बिते एक साल से ग्राम बिरनपुर के सहायता केन्द्र में ड्यूटी पर थे । उनके परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि एसआई दिल के बीमारी के मरीज थे। कोरोना काल के दौरान गंभीर स्थिति में बीमार होने के बाद ठीक हुए थे। उनके दो संतान है। थाना प्रभारी च्रंद्रदेव वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि प्रदान किया गया है। स्व. गंगबेर 2025 में रिटायर होने वाले थे।

12 दिन में हार्ट अटैक से दो पुलिस कर्मी की मौत 
जिला में आज से पूर्व बिते 5 नवंबर को यातायात पुलिस में तैनात जवान जागेश्वर ठाकुर 32 साल ग्राम चोरभटठी में ड्यूटी के समय में अचानक अचेत होकर गिरे थे जिसे साथी पुलिस स्टाफ ने जिला अस्पताल लाया था जहां पर जांच करने के बाद डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि की थी। इसके बाद आज एक एसआई की हार्टअटैक से मौत हो गई। पुलिस प्रशासन ने 12 दिन में अपने विभाग के दो कार्यरतों के हार्टअटैक से खोया है।

स्वास्थ्य जांच पर ध्यान देने की जरूरत, इग्नोर न करें
जानकारों के अनुसार आम लोगों के बीच तरह-तरह के अपराध व भागदौड़ की स्थिति का सामना करने के बाद पुलिस कर्मियों को भी कई तरह के स्वास्थगत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए नियमित तौर पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर उपचार मुहैया करानेे के साथ-साथ फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है ।

एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि स्वास्थ्यगत समस्या व बीमार होने पर जिले के अस्पतालों में जाकर पुलिस स्टाफ स्वयं जांच कराते हैं। आने वाले समय में स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाने की योजना है।


अन्य पोस्ट