बीजापुर

बीजापुर, 18 नवंबर। नगर की प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम संस्था अंकुर पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय अंकुर उत्सव का आयोजन किया गया। बीती रात इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्था में किया गय। जिसमें नर्सरी से 12वीं क्लास के बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी ।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ताजुद्दीन आशिफ ने बच्चों के परफॉरमेंस की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि यहां की प्रतिभाओं में विकसित क्षेत्र के बच्चों की तरह असीम संभावनाएं हैं, इन्हें समुचित अवसर मिलना जरूरी है । स्कूली पढ़ाई के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र होता है। इस काम को अंकुर पब्लिक स्कूल जिम्मेदारी से कर रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने अंकुर उत्सव को शानदार आयोजन बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की भव्यता देखकर रियलिटी शो का माहौल महसूस हुआ। बच्चे पढ़ाई में अव्वल रहे यह हर पालक का सपना होता है। उन सपनो को पुरा करने में अंकुर स्कूल का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है। शिक्षा के साथ संस्कृति परम्परा और नैतिक मूल्यों का प्रभाव बच्चों को बेहतर नागरिक बनाता है और यह कार्य संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं पूरी जिम्मेदारी से कर रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया ने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों का परफोरमेंस बहुत ऊँचे दर्जे का था इसके लिए संस्था के प्राचार्य स्टाफ और पालक बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अहा टमाटर बड़े मजेदार, बोलो तारा रारा, दीवाना राधे का, सजदा , बस्तरीया मोर संगवारी, कोई कहे कहता रहे, अनारकली डिस्को चली, मेरे दिल में, राधा को श्याम याद आ गया, बिहू डांस , मुकाबला और यहाँ के हम सिकंदर जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर आयोजन को भव्य बना दिया।
कार्यक्रम में नगर की प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त शिक्षिकाएं सिंधुमति रावतिया और रेखा दास ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और संस्था के शिक्षकों और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर स्कूल के प्रतिभावन बच्चों को अतिथि गण मैडल, मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुर फाउंडेशन अध्यक्ष रुबीना परवीन और प्राचार्य रश्मि मिश्रा तथा अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।