कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 नवंबर। थाना क्षेत्र के नेउर गांव कला में आज तडक़े 4 बजे के आसपास एक महिला किसान की थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई। धान मिसाई का काम करते समय महिला की ओढी हुई साल के फंसने से घटना घटी है।
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बोड़ला पुलिस पहुंच गई पुलिस के जवानों और स्थानीय नागरिकों की सहायता से महिला के फंसे हुए शरीर को थ्रेसर से बाहर निकाला गया और इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के विषय में बोड़ला थाना के टीआई राजेश चंड ने बताया कि तडक़े4 बजे धान मिसाई के काम में लगे थे, उसी दौरान नेउरगांव कला की सुनैना चंद्रवंशी पति चितरंजन चंद्रवंशी (45) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिसाई के दौरान उनके द्वारा ओढ़ी गई शाल फंस जाने के चलते घटना घटी है, फिलहाल शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई थी, परिवार वालों द्वारा गांव के अन्य लोगों को बुलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला थ्रेसर में बुरी तरीके से फंस चुकी थी। स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से बड़ी मुश्किल से महिला की फंसे हुए शरीर को थ्रेसर से निकला गया। थ्रेसर में फंसने के करण महिला के शरीर का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरीके से फंस गया था।