बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 नवंबर। शनिवार को कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने ली राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारियों की बैठक। जिसमें अधिकारियों एवं शाखा प्रभारियों को वरिष्ठ कार्यालयों से वेब पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन प्राप्त शिकायत की जानकारी लेकर जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देश दिए।
शाखा के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा कार्यालय के शाखाओं में लंबित शिकायत, जांच, लंबित स्थायी गिरतारी, संमस वारंट, लंबित मोटर वारंट, मेडिकल बिल, यात्राभत्ता, सिक, अवकाश, गैरहाजिर प्रकरण, सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त जवाबदावा, लंबित गुम इंसान, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत,पत्रों एवं शाखाओ में विभागीय पेंडिग शिकायत जांच व पत्रों की शीघ्र निकाल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समस्त शाखा प्रभारियों को वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत/जांच एवं पत्रों का अवलोकन कर सही समय पर जानकारी भेजने, युवाओं को छ.ग. पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए किसी के झांसा में नहीं आने के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, मुय लिपिक उप निरीक्षक हरिओम विश्वकर्मा, स्टेना सउनि अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, डीएसबी प्रभारी प्रधान आरक्षक एश्वर्य सिंह, लोकेश सिंह, आरक्षक मनीष देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।