बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 नवंबर। ग्राम सिरसा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल बाइक सवार युवक की उपचार के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम ग्राम समुदवारा निवासी बाइक सुवार लीलाराम साहू को बेरला सिरसा मार्ग में सिरसा के तालाब के पास अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक ने ठोकर मार दी। जिसे लोगों की मदद से गंभीर हालत में जिला अस्पताल मेे भर्ती कराया गया था। हादसे में युवक के सिर व अन्य अंगो में गंभीर चोट पहुंची थी जिसका प्राथमिक उपचार करने बाद घायल को जिला अस्पताल से एम्स रायपुर रेफर किया गया था। एम्स रायपुर में युवक की गंभीर हालत को देखते लौटा दिया गया। जिसके बाद युवक को परिवार वाले अपने घर लेकर आ रहे थे कि वापसी के दौरान हालत बिगडऩे पर शनिवार को अचेत हालत में लीलाराम को जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे थे। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच करने के बाद युवक के मौत की पुष्टि की। पुलिस ने सूचना पर पंचनामा करने के बाद शव का पीएम कराया जिसके बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने प्रार्थी लक्ष्मण साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ किया है।