बेमेतरा

शासन की योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना सब की जिम्मेदारी- गजेन्द्र
17-Nov-2024 4:07 PM
शासन की योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना सब की जिम्मेदारी- गजेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 नवंबर। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर नगर पालिका के टाउन हॉल में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव रहे। अति विशिष्ट अतिथि बेमेतरा विधायक व साजा विधायक थे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्ष सुनीता हीरालाल साहू थी।

समाज के पदाधिकारियों और बुजुर्गों का सम्मान

मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव ने जनजातीय नायकों के योगदान और उनके गौरवशाली इतिहास का विस्तार से उल्लेख किया। जनजातीय समाज के उत्थान, विकास और समृद्धि के लिए शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी है।

इस मौके पर उन्होंने समाज के पदाधिकारियों, बुजुर्गों का शाल-श्रीफल से व मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि से सम्मानित किया। वहीं शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना के हितग्राहियों को बीज मिनी किट, राशन कार्ड, प्रधान मंत्री आवास (ग्रामीण) की चाबी व स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के कर्मचारियों को भी समानित किया।

कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका विजय सिन्हा सहित आदिवासी समाज के प्रमुख और पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संया में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट