‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 नवंबर। जिला चिकित्सालय के सभागार में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला चिकित्सालय इकाई की बैठक शनिवार को आहुत की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला चिकित्सालय के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने सभी कर्मचारियों का स्वागत करते हुए विभिन्न बिंदुओं कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु चौकी बनाने के लिए ज्ञापन देने, प्रत्येक महीने की दस तारीख को गेट मीटिंग का आयोजन करने, संघ का विस्तार करने एवं नव नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को संघ की सदस्यता दिलाने आदि विषयों पर सभी से बिंदुवार चर्चा की।
बैठक में जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ कर्मचारी एवं कार्यवाहक प्रभारी मेट्रन ममता कुलदीप को संघ की औपचारिक सदस्यता दिलाई गई। साथ ही ममता को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिस पर ममता ने संघ परिवार में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए संघ को नई ऊंचाईयों तक ले जाने एवं संघ का विस्तार कर मजबूती प्रदान करने हेतु प्रयास करने का भरोसा दिलाया। साथ ही सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी अपने विचार रखते हुए ममता के संघ में शामिल होने पर पुष्पगुच्छ देकर एवं पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया।
संघ के जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पदाधिकारियों सहित जेबा नाज, पी शरद, मनीषा, गौरी, अर्जुन, लोकेश, मधु, प्रमोद, सोमलू, राजेश, सुखदास, साहिलया, हीरालाल, नंदू, चौधरी, ललिता, वर्षा, सरिता, निर्मला, अनिल, फूलधर आदि उपस्थित रहे।