‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 नवंबर। कार्तिक मास के पावन अवसर पर श्री राम जानकी पारा दुर्गा मंच पर 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री कुलेश्वर रामायण मंडली नवापारा द्वारा किया जा रहा है। श्री शिव महापुराण कथा का कथा वाचक आचार्य पंडित भूपेंद्रधर दीवान श्री धाम पंचकोशी धाम फिंगेश्वर वाले के सानिध्य में 7 नवंबर गुरुवार से 15 नवंबर शुक्रवार तक जारी है।
आज दोपहर समापन दिवस पर विधायक इंद्र कुमार साहू कथा स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना करते हुए महाराज जी से आशीर्वाद लिए।
इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पार्षद मयाराम साहू,मनीष देवांगन,फेकनू कन्हैया साहू,संजय साहू,धीरज साहू,मोनू देवांगन,सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अन्नपूर्णा देवांगन,राजबाई साहू,शांताबाई तारक, अन्नपूर्णा कंसारी,सरोजनी सोनी, संतोषी देवांगन,मीना बाई देवांगन सहित दुर्गा उत्सव समिति एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्य लगे हुए हैं।
इस अवसर पर वार्ड सहित नगर के सैकड़ों भक्तगण ने कथा का श्रवण कर रहे हैं। कुलेश्वर रामायण मंडली द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।