‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में कला परिषद का गठन किया गया। उक्त परिषद का गठन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया है जिससे विद्यार्थियों में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, बौद्धिक क्षमताओं का विकास हो सके साथ ही विद्यार्थियों को स्वयं के विकास के लिए एक मंच प्राप्त हो सके।
विद्यार्थियों में नितुल देवांगन अध्यक्ष, दीपेश सेन उपाध्यक्ष, अंकुश राजपूत सचिव, खिलेश्वरी निषाद सहसचिव चयनित हुए। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में अंजलि देवांगन, नितिन साहू, पालक मिश्रा, कीर्तन, सृष्टि सोनकर, पुष्पराज निषाद चयनित हुए। शासी निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी, डायरेक्टर भावना अग्रवाल ने बधाई दी। उक्त अवसर पर उपप्राचार्य डॉ.मनोज मिश्रा, डॉ.सी.एल.साहू, प्रो.एस. के.साहू, डॉ.डी.पी.निर्मलकर, डॉ.आर.चंद्राकर.डॉ. दीप्ति गोस्वामी, रवि कोठारी, विशाल शुक्ला उपस्थित रहे।