गरियाबंद

नगर में घूम रहा भालू सीसीटीवी में कैद
14-Nov-2024 8:53 PM
नगर में घूम रहा भालू सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
मैनपुर, 14 नवंबर।
देर रात नगर के भीतर घूम रहा भालू सीसीटीवी  कमरे में कैद हुआ।

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के भीतर वन प्राणियों के पहुंचने की खबर समय-समय पर मिलती रहती है। आज रात 2 बजे के आसपास एक भालू मैनपुर के हदय स्थल नेशनल हाईवे 137 को पार कर साप्ताहिक बाजार जाते दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर मैनपुर के व्यवसायी गप्पू मैमन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news