राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जारी बयान के माध्यम से वरिष्ठ पार्षद व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा द्वारा पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ किस हैसियत से अधिकारियों को निर्देशित करने का जो बयान जारी किया गया, वह राजनैतिक दृष्टिकोण से कहीं से भी उचित नहीं है। शासनहित में गलत कामों का विरोध करना एक जनप्रतिधि और आम जनता का अधिकार है, लेकिन जिस तरह से श्री छाबड़ा द्वारा पूर्व सांसद के खिलाफ किस हैंसियत से अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है, का जो बयान जारी कर अपनी हल्की सोच का जो प्रदर्शन किया गया है, उससे छाबड़ा की सोच का खुलासा हो गया है।
श्री ओस्तवाल ने कहा कि राजनैतिक में हैसियत नहीं अपनी काबिलियत प्रशासनिक अधिकारियों आदि के बीच बताने वाला ही राजनीति का पक्का खिलाड़ी होता है। इसका ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 30 वर्ष के रविन्द्र चौबे जैसे वरिष्ठ विधायक को एक ईश्वर साहू जैसा आम नागरिक चुनाव में हरा दिया है, यह उसका प्रमाण सामने है, इसलिए राजनीति में कुलबीर सिंह छाबड़ा जैसे नेताओं को हैंसियत जैसे हल्के शब्दों का प्रयोग राजनीति मेें नहीं होना चाहिए और जनहित में भष्ट्राचार शहर के विकास आदि और सत्य के लिए आरोप-प्रत्यारोप का खुला आरोप प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर बयानबाजी पत्राचाार किया जाना चाहिए।