राजनांदगांव

मनेरी में विहिप बजरंग दल का गठन
14-Nov-2024 3:00 PM
मनेरी में विहिप बजरंग दल का गठन

राजनांदगांव, 14 नवंबर। मठ मंदिर, संस्कृति, हिन्दू समाज और गौमाता की रक्षा के लिए ग्राम मनेरी में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का गठन हुआ। हिंदुओं के संरक्षण के उद्देश्य से कार्यरत एकमात्र संगठन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अपने विस्तार को तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

हिंदू समाज को सशक्त बनने एवं युवा पीढ़ी में सेवा सुरक्षा संस्कार का संस्कार जगाने के उद्देश्य से बजरंग दल के पदाधिकारी गांव-गांव तक पहुंच समिति निर्मिण कर रहे हैं। जिसमें ग्राम मनेरी में विहिप बजरंग दल ने ग्राम समिति की घोषित की। जिसमें बजरंग दल खंड संयोजक युवराज साहू, सह-संयोजक पुरंजय, चंद्र साहू, गौ रक्षा प्रमुख प्रतीक साहू, बलोउपासना (अखाड़ा) प्रमुख डोगेन्द्र साहू, सुरक्षा प्रमुख टूमेश साहू, चुम्मन मंडावी, विद्यार्थी प्रमुख ईश्वर डहरे, छवि साहू, साप्ताहिक मिलन प्रमुख प्रकाश, नागेश चुने गए। उक्त स्थान पर नंदूराम साहू, अरुण गुप्ता, सुनीन सेन, जागेश्वर यादव, जनक साहू, टोवाराम साहू, गिरवार साहू, यशवंत साहू, गोल्ड़ी साहू, गोविंद साहू, लुकेंद, छबील, सुरेश कोठारी, बोधन साहू, ताराचंद साहू, लोकेश निषाद, हरीश कुमार साहू, राजकुमार निषाद, रोहन साहू, किशन लाल एवं बड़ी संख्या में हिन्दूजन की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news