गरियाबंद

पीएम सूर्यघर योजना से घर में ही 300 यूनिट तक बिजली का होगा उत्पादन
14-Nov-2024 2:48 PM
पीएम सूर्यघर योजना से घर में ही 300  यूनिट तक बिजली का होगा उत्पादन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 14 नवंबर। केन्द्र सरकार द्वारा लोगों के घर में ही बिजली उत्पादन कर उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ देने प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों को अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने लोगों को पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में जागरूक करने 8 जागरूकता वाहन को कलेक्टर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में कुल 17 फ्यूज ऑफ कॉल वाहनों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ऑडियो संदेश एवं पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जायेगा।

इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने लोगों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की अपील की। इस योजना से घर में ही बिजली उत्पादन होने से मुफ्त बिजली का लाभ मिल सकेगा। घर में सोलर सिस्टम लग जाने से सूर्य की रौशनी से ऊर्जा का उत्पादन होगा। जिससे लोगों को घरेलु उपयोग के लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी। इस योजना के तहत तीन किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर संयत्र स्थापित करने से प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली उत्पादित होगी। शासन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को अपने घरों में 1, 2 एवं 3 किलोवाट क्षमता के संयत्र स्थापित करने की सुविधा दी रही है। इसमें उपभोक्ताओं को शासन की ओर से विशेष रियायत भी दी जायेगी। साथ ही शेष राशि को बैंक के माध्यम से चुकाने के लिए ऋण भी प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने पीएम सूर्यघर योजना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लोगों को शासन की महत्वाकांपीएम सूर्यघर योजना का लाभ दिलाने सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत घर में ही सोलर सिस्टम के माध्यम से बिजली पैदा होगी। जिससे लोगों को नि:शुल्क बिजली का लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि योजना से जोडऩे अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी दी जाए। साथ ही उन्हें योजना के तहत आवेदन करने और सोलर सिस्टम लगाने प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर सभी उपभोक्ताओं से संपर्क कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी क्षेत्रों में विशेष कैम्प लगाकर बिजली उपभोक्ताओं को जोडऩे विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने पर जोर देती है। इससे न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। योजना का एक अन्य लाभ है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे वहां की जीवनशैली में सुधार होगा।

सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है। इस दौरान बैठक में अधीक्षण अभियंता सीएसपीडीसीएल महासमुंद शंकेश्वर कंवर, प्रोजेक्ट इंजीनियर विवेक बंछोर, कार्यपालन अभियंता गरियाबंद अतुल तिवारी सहित जिले के वितरण केन्द्रों के कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news