सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर,13 नवंबर। श्री सत्य साँई सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार साँई धाम बिश्रामपुर में वैश्विक स्तर पर सार्वभौमिक सद्भाव, विश्व शांति,भाईचारा को बढ़ावा देने के निमित्त प्रत्येक वर्ष की भांति विश्व अखंड भजन का आयोजन किया गया।
अखंड भजन शनिवार शाम पांच बजे वेद पाठ, गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। महिला एवं पुरुषों के समूह के द्वारा भगवान के दिव्य महिमा का निरंतर चौबीस घंटे गायन किया गया। विश्व अखंड भजन में कोरिया जिला, सूरजपुर जिला एवं सरगुजा जिला के भजन मंडली शामिल हुए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित राज्य आध्यात्मिक प्रभारी विजय मिश्रा एवं विश्व अखंड भजन के निमित्त राज्य संयोजक अनिल श्रीवास्तव द्वय ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष उन्नीस सौ पैंतालीस से प्रारंभ विश्व अखंड-भजन आध्यात्मिक रूप से मानव में द्वेष एवं ईर्ष्या मिटाकर ईश्वर के प्रति प्रेम एवं विश्वास के माध्यम से विश्व में मानवता एवं शांति का संदेश देती है।
महामंगल आरती एवं भोग प्रसाद वितरण के साथ भजन का समापन हुआ। संचालन संजय भारत एवं आभार समिति संयोजक शशि नानू ने किया।
इस अवसर पर काफी संख्या मे साँई भक्त अखण्ड भजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर भजन का रसपान किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही।