बेमेतरा

धान बेचने आए किसानों को कोई दिक्कत न हो
12-Nov-2024 2:16 PM
धान बेचने आए किसानों  को कोई दिक्कत न हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 नवंबर।
जिले में 14 नवंबर से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होगी। जो 31 जनवरी तक चलेगी। इसी को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर की जा रहीं धान खरीदी की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि धान बेचने आए किसानों को उपार्जन केंद्र में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ख्याल रखा जाए। साफ-सफाई, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि, वह खुशी-खुशी धान बिक्री कर सके। सभी उपकरण जैसे नमी मापक यंत्र, बारदाना, कांटा, बाँट, भंडार लिमिट आदि सभी चीज के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिकताओं में है। धान खरीदी के लिए यदि कहीं कोई कमी या अव्यवस्था हो, तो इसे तत्काल दुरूस्त करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जिले में धान उपार्जन केंद्र की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रभारी प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। जिसकी देखरेख में धान की खरीदी होगी।

कलेक्टर ने कहा कि छोटे, सीमांत और बड़े कृषकों के द्वारा उपजाये गए पूरे धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाए। सभी इस प्रक्रिया में विशेष तौर पर खरीदी के दौरान केंद्रों में बारदाने की व्यवस्था से लेकर छाया, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

पारदर्शिता बनाए रखने हेतु केंद्रों में सभी आवश्यक जानकारियां एवं नियम प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। केंद्रों में शिकायत एवं निवारण के लिए यथा व्यवस्था करें । 
उन्होंने नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ सकारात्मक सहयोग करें और सुचारू रूप से धान खरीदी की व्यवस्था में अपना योगदान दें। धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर शर्मा ने बैठक में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि वह अपने-अपने अनुभाग के अंतर्गत एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर धान खरीदी केंद्र में पैनी नजर रखें और सतत मॉनिटरिंग करें। प्रत्येक सप्ताह शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा धान खरीदी की व्यवस्था, खरीदे गए धान की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में अलग से फड़ बनाने की आवश्यकता हो वहां शीघ्र ही फड़ का निर्माण कर लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों को धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र में बुलाया जाए, उससे धान की खरीदी उसी दिन हो जाए, किसी भी दशा में कोई भी किसान बिना धान बेचे, वापस ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिले के सभी एसडीएम जिला खाद्य अधिकारी सहित संबंधित एवं अन्यजिला अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट