बलरामपुर

हाथी का शव मिला, जांच शुरू पीएम रिपोर्ट का इंतजार
11-Nov-2024 10:41 PM
हाथी का शव मिला, जांच शुरू पीएम रिपोर्ट का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,11 नवंबर। सोमवार की सुबह बलरामपुर जिले के मानिकपुर सर्किल अंतर्गत मुरका गांव के जंगल में हाथी की मौत से हडक़ंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारियों सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचा है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हाथी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

बलरामपुर के मानिकपुर सर्किल के मुरका गांव में सोमवार की सुबह हाथी का शव मिलने के बाद हडक़ंप मच गया, तत्काल वन अमला मौके पर पहुंच जांच में जुट गई । हाथी की मौत किस कारण हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है।


अन्य पोस्ट