बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 11 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के बैनर तले सोमवार को विकासखंड रामचंद्रपुर में अपनी पांच सूत्रीय मांगों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्रपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग , सचिव वित्त विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक संचालक राजेश्वर कुशवाहा ,प्रदीप चौबे,विद्यासागर गुप्ता,रमन गुप्ता,आईटी सेल प्रभाग़ के साथ ही रूप कुमार सिंह, श्रवण जायसवाल, मंटू ठाकुर, आशीष कुमार गुप्ता, जयकुमार चौबे,प्रमोद मेहता, मिथिलेश यादव,जय सिंह, दिनेश गुप्ता,प्रमोद यादव, संजय गुप्ता, आनंद चौबे, रमेश ठाकुर, शिवकुमार सिंह, राकेश मिश्रा, शाहिद, मानसरोवर सिंह, रामाधार सिंह, आलोक सिंह, मोहम्मद इस्लाम, अरुण बर्मन, सुशील तिवारी, अभिषेक मेहता एवं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक गण शामिल हुए।
मुख्य मांगे -मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे । समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे ।
पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति /समयमान का विभागीय आदेश किया जावे । शिक्षक एवं कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जावे तथा जुलाई 2019 से दे तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियरस राशि का समायोजन जीपीएफ/ सीजीपीएफ खाता में किया जाए ।